जिला अधिकारी और जिला जज से मिला अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल


दुद्धी । संयुक्त बार संघ का प्रतिनिधि मंडल जनपद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिलाधिकारी सोनभद्र से मुलाकात कर दुद्धी के बंद पड़े उपकोषागार को चालू कराये जाने के बावत जनपद के द्वय अधिकारियों से मिलकर वार्ता के बाद मांग पत्र सौंपा ।दुद्धी बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय ने अपने दिए मांग पत्र में कहा है कि दुद्धी तहसील क्षेत्र में तमाम आद्यौगिक कल कारखाने हैं ऐसे में दुद्धी के उपकोषागार के महीनों से बंद होने से कोषागार से विकने वाले स्टाम्प टिकट यहां से बिक्री न होने से सरकार का काफी मात्रा में राजस्व की क्षति हो रहा हैं वही रजिस्ट्री बैनामा टिकट आदि नही मिलने से वादकारियां और आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं ।उन्होंने कहा कि दुद्धी उपकोषागार से हर वर्ष 20 करोड़ से अधिक स्टाम्प पेपर व टिकट की बिक्री होता रहा है ।ऐसे में दुद्धी उपकोषागार बंद होने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।बंद पड़े उपकोषागार को तत्काल खोला जाए ।संघ के अध्यक्ष ने कहा कि वरिष्ठ कोषाधिकारी के द्वारा शासन को गलत तरीके से रिपोर्ट देने के बाद यह समस्या गम्भीर रूप से खड़ा कर दिया गया है जो कही से भी उचित नही है ।उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी के विरुद्ध उच्चस्तरीय जांच कराकर निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ।अगर शीघ्र कार्रवाई अम्ल में नही लाया गया तो अधिवक्ता और दुद्धी क्षेत्र की जनता सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे ।