विंढमगंज सोनभद्र के सतत वाहिनी नदी के छठ घाट पर आज देव दीपावली के शुभ अवसर पर क्षेत्र के तमाम समाजसेवी संगठन के लोग ग्रामवासी सन क्लब सोसाइटी के होनहार कार्यकर्ता अमित कुमार केसरी के तत्वधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देव दीपावली के दीए की सजावट तमाम लोगों के सहयोग से की गई वहीं प्रसाद और भंडारे का कार्यक्रम दीपक कुमार गुप्ता के तत्वधान में किया गया इस अवसर पर प्रधान पवन रजक जी संतोष कुमार जायसवाल अंकुश गुप्ता संजीत कुमार गुप्ता संजय कुमार साथ में कन्याओं का भी अद्भुत योगदान रहा इत्यादि लोगों ने बढ़ चढ़कर सजावट में भाग लिया इस अवसर पर जीद्धन लाल ने बताया कि हम लोग काफी मेहनत से इस देव दीपावली का कार्यक्रम शांति ढंग से स्वच्छ और सुंदर तरीके से मनाते हैं इस मौके पर उपस्थित नंदकिशोर गुप्ता ओमप्रकाश प्रभात कुमार डॉ वीरेंद्र सुमन कुमार राजेश कुमार गुप्ता मोनू गुप्ता राकेश कुमार पवन कुमार रावत संतोष कुमार इत्यादि लोगों ने इस महान अवसर का साक्षी बने
विढ़मगंज में जमीं पर उतरे सितारे
विंढमगंज सोनभद्र के सतत वाहिनी नदी के छठ घाट पर आज देव दीपावली के शुभ अवसर पर क्षेत्र के तमाम समाजसेवी संगठन के लोग ग्रामवासी सन क्लब सोसाइटी के होनहार कार्यकर्ता अमित कुमार केसरी के तत्वधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देव दीपावली के दीए की सजावट तमाम लोगों के सहयोग से की गई वहीं प्रसाद और भंडारे का कार्यक्रम दीपक कुमार गुप्ता के तत्वधान में किया गया इस अवसर पर प्रधान पवन रजक जी संतोष कुमार जायसवाल अंकुश गुप्ता संजीत कुमार गुप्ता संजय कुमार साथ में कन्याओं का भी अद्भुत योगदान रहा इत्यादि लोगों ने बढ़ चढ़कर सजावट में भाग लिया इस अवसर पर जीद्धन लाल ने बताया कि हम लोग काफी मेहनत से इस देव दीपावली का कार्यक्रम शांति ढंग से स्वच्छ और सुंदर तरीके से मनाते हैं इस मौके पर उपस्थित नंदकिशोर गुप्ता ओमप्रकाश प्रभात कुमार डॉ वीरेंद्र सुमन कुमार राजेश कुमार गुप्ता मोनू गुप्ता राकेश कुमार पवन कुमार रावत संतोष कुमार इत्यादि लोगों ने इस महान अवसर का साक्षी बने