बाराबंकी 02 नवम्बर 2019 को तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र कस्बा किन्तूर में शहीद मर्द शाह बाबा का वार्षिक उर्स व भण्डारा आसिया बानों पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य की देख रेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें क्षेत्र के आस-पास नागरिकों ने उर्स में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। तथा प्रसाद चढ़ाया उक्त दरगा शरीफ का उद्घाटन जनहित एकता संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष अकबर शाह की मौजूदगी में दिनेश सिंह, लक्षमीनरायण यादव, राम सिंह चौहान, अब्दुल कादिर, अशलम शाह, नूर मोहम्मद आदि लोगों ने फीता काटकर मजार शरीफ पर चादर चढ़ाकर देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी।
इस असवर पर मोहम्मद सईद, रामदास प्रजापति, सर्वजीत, अब्दुला, मुन्ना, बैजू, साबिर, खलील, रोशन जहां, चन्दा नगमा, शकीना आदि लोग उपस्थित थे।
आदिल शाह