27 नवंबर 2019 को भोजपाल महोत्सव मेला समिति के द्वारा प्रातः 11:00 बजे गोविंदपुरा भेल दशहरा मैदान में, भोजपाल महोत्सव मेला के लिए भोपाल महापौर, मेला समिति के संरक्षक आलोक शर्मा जी, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष, मेला समिति के संयोजक विकास वीरानी जी, दैनिक पत्रिका के डेप्युटी जनरल मैनेजर विश्वपाल सिंह भदोरिया जी, भोपाल मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव जी के द्वारा भूमि पूजन किया गया ।
आलोक शर्मा जी, विकास वीरानी जी, सुनील यादव जी के द्वारा बताया गया कि मेला 30 नवंबर से 31 दिसंबर 2019 तक दोपहर 2:00 से रात्रि 11:00 बजे तक आयोजित की जायेगी ।
महोत्सव के उद्देश्य, सामाजिक समरसता को प्रांगण करना । समाज की उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना । महापुरुषों के जीवन वृतांत की प्रदर्शनी लगाना । महिला उद्यमियों /व्यवसायियों को स्थान उपलब्ध कराना । पारिवारिक महोत्सव में मनोरंजन के साथ विविध प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों को उपलब्ध कराना । कलाशिल्प, हस्तशिल्प, लोक नृत्य गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए कलाकारों को मंच उपलब्ध कराना एवं नागरिकों को मनोरंजन उपलब्ध कराना ।
भोजपाल महोत्सव मेला में पहली बार प्रस्तुत है । एशियाड सर्कस रशियन अफ्रीकन कलाकारों के साथ । मां वैष्णो देवी जी की 60 फीट ऊंची भव्य झांकी । लाल किले की झलक के साथ 200 फीट का भव्य स्वागत द्वार । आकर्षक झूले इत्यादि ।
भूमि पूजन में बालिस्ता रावत, सत्येंद्र सिंह सत्तू, योगेश परमार, संजय वर्मा, सतीश विश्वकर्मा, बसंत गुप्ता, सीमा सिंह, हरीश कुमार राम, ब्रिजेंद्र तिवारी, मुकुल लोखंडे, उत्कर्ष नायक, चंदन, पूर्णिमा द्वारिका प्रसाद उपाध्याय, नंदू यादव, विशाल यादव, गोपाल पाटीदार, सोहन, बबलू नायडू, कृष्णान्शु गौतम, मनोज सिंह एवं सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।