बदायूँ के उझानी स्थित विद्यालय में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के गुर सिखाते ट्रैफिक पुलिसकर्मी


उझानी: शिवदत्त उरमान सिंह मैमोरियल विद्यालय नसरुल्लापुर में शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई।
एसआई जितेंद्र सक्सेना ने कहा कि सड़क के नियमों का पालन करने भयंकर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। युवाशक्ति वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बैल्ट का प्रयोग करें।
रवि समदर्शी महाराज ने बच्चों को श्रेष्ठ संस्कारों के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रास्ते में जाते समय कानों में लगी मोबाइल के लीड सैकड़ों दुर्घटनाओं की बजह बन रही है।
प्रबंधक जबर सिंह यादव ने भोजन बनाने की प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले बालक बालिकाओं को सम्मानित किया। प्रधानाचार्या नेहा यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर राजेश शर्मा, रवि यादव, राम प्रवेश, अजयपाल, राजभान, मंतोष यादव, ललित, रजनेश यादव मौजूद रहे।