नई नवेली बहु की बिदा होते सभी ने बड़ी बड़ी गाड़ियों में तो देखा है पर बिलसंडा में एक युवक द्वारा अपनी नही नवेली दुल्हन को एक नए तरीके से ही बिदाई की जिसकी पुरे नगर में चर्चा है
आज एक नई व् अद्भुत बिदाई देखने को मिली नगर विलसंडा के एक बरात घर में एक पंजाबी युवक की शादी थी जिसमे शादी की सभी रस्मे बड़ी घूमघाम से अदा की गयी।और बिदाई के समय ईयर कंडीसन बड़ी बड़ी गााडीयो को में अपनी नई नवेली बहू की बिदाई न कराकर अपने नए टैक्टर को सजाकर उसमे अपनी बहू को बरात घर से अपने घर बिदा कर ले गया युवक के इस अद्भुत व नये तरीके को देख नगर में लोग चर्चा कर तारीफ़ कर रहे है