सीधी प्राकृतिक मांर से जूझ रहे मध्य प्रदेष के किसानों को उबारने के लिये किये जा रहे प्रदेष सरकार के प्रयासों मे सहयोग करने के बजाय असहयोगात्मक रवैया जनता के अधिकारों पर कुठारा घात है जनता को उनका हक दिलाने के लिये महांमहिम के नाम पर जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर आगाह किया जावेगा अगर मांगों की पूर्ति नही हुई तो 10 नबंम्बर के बाद बाद आन्दोलन किया जायेगा उक्त बाते जवाहर भवन मे आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए सहकारिता प्रकोष्ट के सम्भागीय संयोजक राजेन्द्र भदौरिया ने कहा है। रविवार को दोपहर मे आयोजित बार्ता मे भदौरिया ने कहा कि बीते महीने हुई अतिवृष्ट के कारण अंन्नदाताओं को भारी छाति उठानी पड़ी है तो सड़क बिजली सहित तमाम सरकारी सम्पतियों की भी भारी छति हुई है जिससे उवरने के लिये संघीय ढांचे की ब्यवस्था के अनुसार केन्द्र सरकार का दायित्व बनता है कि प्रदेषों मदद केन्द्रीय आपदा कोष से करे लेकिन भाजपा सरकार राजनैतिक प्रतिषोध की भावना के कारण प्रदेष सरकार के कोष मे एक रूपये की मदद राषि जमा नहीकिया है जवकी प्रदेष सरकार 270 करोड़ की राहत राषि बांटी है। भदौरिया ने कहा कि प्रदेष के 29 सांसदो मे 28 सांसद भाजपा के है लेकिन राजनैतिक बदले की भावना के से इतने प्रभावित है कि प्रदेष की जनता का हक दिलाने के लिये एक भी सांसद ने सदन सहित केन्द्र सरकार के मुखिया से मुलाकात तक नही किया मांग करने और सांसद निधि से मदद करना दूर किसानों और पीड़ित नागरिकों के जख्म को कुरेदने के लिये अनर्गल बयानवाजी कर रही है। उन्होने भाजपा व केन्द्र सरकार पर विकास के साथ विष्वासघात का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेष के साथ भेदभाव कर नागरिकों का हक छीन रही है जवकी केन्द्र प्रायोजित योजनाए भावांतर भुगतान नल जल केन्द्रीय सड़क विकास निधी के नही मिलने से अवद्ध हो रहे हैं। कांग्रेस पाटी की आयोजित बार्ता भाजपा के आन्दोलन के जबाव मे आन्दोलन खड़े करना दिखाई दिया है आज जहां भाजपा कमलनाथ सरकार पर हमला करने के लिये आन्दोलन की तैयारी कर रही है वही कांग्रेस प्रदेष सरकार के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाकर महांमहिम के नाम पर ज्ञापन देकर भाजपा के आरोपों के जबाव देने की तैयारी कर ली है। वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह बाबा पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद सिंह चैहान हरिहर गोपाल मिश्रा देवेन्द्र सिंह मुन्नू अरविंद तिवारी रंजना मिश्रा रोहित मिश्रा छात्र नेता दीपक मिश्रा सुरेष सिंह चैहान गणेष द्धिवेदी सहित दर्जन भर पदाधिकारी मौजूद रहे है।
रेल की समीक्षा तो सड़क की क्यो नही!
कांग्रेस पार्टी के आयोजित प्रेस बार्ता के दौरान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष लालचंद्र गुप्त भी पहुंच गये जहां उन्होने ने सीधी सांसद का नाम लिये विना ही उनपर सीधी के विकास की सोच नही रखने का न केवल आरोप लगाया वल्की ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना के चल रहे कार्यो की समीक्षा किये जाने पर भी सवालिया निसान यह कहते हुए लगाया कि रेल के कार्य की समीक्षा करके अपने खुद के कराये गये रेलवे स्टेषन के सिलान्यांस और 2019 तक सीधी रेल पहुंचाने के दावों पर पर्दा डालने के प्रयास है जवकी एन एच 39 के कार्य की कभी समीक्षा करने की कोषिस तक नही की है हालत यह है कि सीधी से सिंगरौली जाने का मार्ग पूरी तरह से बंद है उसकी समीक्षा की जानी चाहिये उन्होने आगाह किया कि अगर 10 नबम्बर19 तक इस मार्ग के चालू कराने और कराये गये कार्य की समीक्षा सांसद और भाजपा के नेता नही करते तो कांग्रेस पार्टी आन्दोलन के लिये बाध्य होगी उनके इस प्रस्ताव का समूची पार्टी ने समर्थन किया है।