पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने के विरोध में जिले के पत्रकार हुए एकजुट




सिंगरौली। बैढ़न आज दिनांक 03/11/2019 को आईएफडब्ल्यूजे इकाई सिंगरौली ब्लॉक अध्यक्ष पत्रकार - राजकुमार सिंह को नगर पालिक सिंगरौली चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा (चंदे) के द्वारा गाली - गलौच करते हुये लाइसेंसी राइफल से जान से मारने की धमकी दे डाली है जो पत्रकार जान बचाकर भूमिगत है ।

जो विगत दिवस नगर पालिक निगम सिंगरौली के अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा के खिलाफ दिये गये सही बाइट खबर को प्रकाशित को लेकर के नाराज चल रहे थे जो गाली-गलौच और लाइसेंसी राइफल से धमकी दे डाली है जिससे राजकुमार सिंह पूरे परिवार के साथ दहशत में है जो सिंगरौली से अभी बाहर है ।

आईएफडब्ल्यूजे इकाई सिंगरौली जिलाध्यक्ष- विकास पाण्डेय ने कमेटी के साथ बैठक कर निर्णय लिया गया जो इस प्रकार है 1 सप्ताह के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता एवं रिवाल्वर का लाइसेंस रद्द हो और एफआईआर दर्ज हो और सिंगरौली जिले के सभी पत्रकारों को जिला प्रशासन द्वारा आत्मरक्षा हेतु शस्त्र का लाइसेंस प्रदान किये जाये ।

उक्त मांगों को लेकर के कल दिनांक 04/11/2019 को दोपहर 12:00 बजे जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा जायेगा जिसमे विकासदेव पाण्डेय ने कहा कि जिले भर के पत्रकार बन्धुओ अपील की है उक्त न्याय की लड़ाई में उपस्थिति   प्रार्थनीय है ।

वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता- संजय नामदेव ने गाली-गलौज की ऑडियो सुनते हुये कड़ी भर्त्सना की है और कहा एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही नही हुई तो पत्रकार के हितों के लिये धरना प्रदर्शन आंदोलन के लिये भाकपा मजबूर होगी ।

उक्त बैठक में पत्रकार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष- डॉ. डी.डी. मिश्रा, जिलाध्यक्ष- विकास देव पाण्डेय, राजकिशोर पाण्डेय (राजा), नीरज पाण्डेय, शिवगोविंद शाह, अवनीश तिवारी, आरएन पाण्डेय, शशिकान्त कुशवाहा सहित  पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ।