सूरजपुर ब्यूरो से अजय तिवारी रिपोर्ट- जिले के कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा आगामी दिसम्बर माह से होने वाली धान खरीदी के दौरान व खरीदी से पूर्व किसानों को किसी भी तरह की परेशानी होने पर सार्वजनिक रूप से हेल्पलाईन नंबर जारी करते स्थानीय किसानों को अवैध रूप से बाहरी क्षेत्रों से लाकर धान खपाने वाले कोचियों पर अंकुश लगाने का अपील करते हुए जिले की सीमाओं पर चेकपोस्ट लगाकर धान के अवैध परिवहन की जांच करने के साथ ही संयुक्त टीम
को निरन्तर जांच करने हेतु निर्देशित भी किया गया था ।
जिसके परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान प्रकाश सिंह राजपूत के नेतृत्व में बिहारपुर क्षेत्र में छापामार कार्यवाही की गई जिसमें बिहारपुर निवासी लालजी गुप्ता से 1000 बोरा धान ,हजारीलाल गुप्ता से 200 बोरा धान ,रमेश गुप्ता से 155 बोरा धान तथा ग्राम नवटोला के प्रेमलाल के गोदाम से 368 बोरा अवैध धान जप्त किया गया ।
वही इस सम्बंध में एसडीएम भैयाथान ने बताया की अवैध धान संग्रहण व खरीदी बिक्री के सम्बंध में लगातार कार्यवाही जारी रहेगी वहीं उन्होंने समाचार के माध्यम से किसानों ग्रामीणों से अपील किया है की यदि किसी भी व्यक्ति को अवैध धान संग्रहण ,खरीदी बिक्री की जानकारी लगे तो तुरंत जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर 9111033446 में सूचना देवे।
इस कार्यवाही में एसडीएम भैयाथान प्रकाश सिंह राजपूत के साथ खाद्य निरीक्षक कमलेश पटेल ,राजस्व निरीक्षक प्रकाश दुबे , हल्का पटवारी अभिषेक सहित स्थानीय पुलिस सम्मिलित रहे ।