8जनवरी2020 को देशव्यापी संयुक्त हड़ताल की तेयारी में ए-38 के सामने पार्क, हौजरी कामप्लेक्स, नोएडा में गार्मेंट सेक्टर में काम करने वाले सीटू से सम्बध यूनियन सदस्यों की आम सभा का आयोजन 24-11-2019 को किया गया । सभा का संचालन कामरेड राम स्वारथ ने किया। उन्होनें 30 सितम्बर 2019 को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों दुवारा पारित घोषणा पत्र को पढ़ कर सुनाया। सभा में कामरेड रामसागर जिला महामंत्री व कामरेड मुकेश राघव, जिला उप-अध्यक्ष मौजूद रहे। जिला कमेटी के निरन्तर प्रयासों से सभा में बड़ी संख्या में मजदूरों ने भाग लिया । कामरेड अनुराग, महामंत्री सीटू दिल्ली एनसीआर कमेटी ने मौजूदा हालात व हड़ताल के फैसले पर विस्तार पूर्वक रखा। सभा के अन्त में मजदूरों ने पूरे हौज़री कामप्लेक्स में हड़ताल को सफ़ल बनाने की शपथ ली ।
8 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल की तैयारी में सीटू
8जनवरी2020 को देशव्यापी संयुक्त हड़ताल की तेयारी में ए-38 के सामने पार्क, हौजरी कामप्लेक्स, नोएडा में गार्मेंट सेक्टर में काम करने वाले सीटू से सम्बध यूनियन सदस्यों की आम सभा का आयोजन 24-11-2019 को किया गया । सभा का संचालन कामरेड राम स्वारथ ने किया। उन्होनें 30 सितम्बर 2019 को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों दुवारा पारित घोषणा पत्र को पढ़ कर सुनाया। सभा में कामरेड रामसागर जिला महामंत्री व कामरेड मुकेश राघव, जिला उप-अध्यक्ष मौजूद रहे। जिला कमेटी के निरन्तर प्रयासों से सभा में बड़ी संख्या में मजदूरों ने भाग लिया । कामरेड अनुराग, महामंत्री सीटू दिल्ली एनसीआर कमेटी ने मौजूदा हालात व हड़ताल के फैसले पर विस्तार पूर्वक रखा। सभा के अन्त में मजदूरों ने पूरे हौज़री कामप्लेक्स में हड़ताल को सफ़ल बनाने की शपथ ली ।