नोएडा के सेक्टर 74 में भारत जागरूक नागरिक संगठन की बैठक आयोजित



नोएडा के सेक्टर 74 में  भारत जागरूक नागरिक संगठन की बैठक की गई जिसमें आज भारत जागरूक नागरिक संगठन ने श्री मोहन वर्मा को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया उन्हें सेक्टर 82 के प्रभारी की भी जिम्मेदारी दी गई हैl, कृष्ण कुमार मिश्रा जी को सेक्टर 73 का इंचार्ज बनाया गया हैl आज की बैठक में अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल संरक्षक जेके जैन, मोहन वर्मा कृष्ण कुमार मिश्रा दयाशंकर पांडे आदि मौजूद रहेl
शैलेंद्र वर्णवाल
अध्यक्ष