सूरजपुर: भारत स्काउट्स गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के तत्वाधान में विनोद सेवन लाल चंद्राकर राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ ,कैलाश सोनी राज्य सचिव भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार एवं उपेंद्र सिंह क्षत्रिय जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जिला सूरजपुर के आदेशानुसार तथा उमेश गुर्जर जिला सचिव एवं नागेश्वर साहू जिला संगठन आयुक्त स्काउट के कुशल नेतृत्व में भारत स्काउट गाइड का 70 वां स्थापना दिवस भारत स्काउट गाइड जिला संघ सूरजपुर के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के प्रांगण में मनाया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर सभी धर्मों को याद करते हुए प्रार्थना की गई ।अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने तथा एकल प्रयोग प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई, तत्पश्चात नागेश्वर जिला संगठन आयुक्त स्काउट के द्वारा सम्मानीय दीपक सोनी जी कलेक्टर जिला न्यायाधीश जिला सूरजपुर को भारत स्काउट गाइड स्टीकर लगाया गया साथ ही उमेश गुर्जर जिला सचिव के द्वारा हरीश राठौर जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सूरजपुर को एवं सभी कार्यालय अधिकारी कर्मचारियों को भारत स्काउट गाइड का फ्लैग स्टीकर लगाकर स्काउट गाइड आंदोलन एवं स्थापना दिवस के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य अनु कांडे संस्था के समस्त स्टाफ एवं गाइड उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक दुबे विकासखंड सचिव भैयाथान, चित्रकांत जयसवाल विकासखंड सचिव सूरजपुर, गाइडर सरिता गोस्वामी, मीना राजवाड़े ,प्रभावती का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम की सफलता पर कपूर चंद साहू विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया।