मोरवा पुलिस ने एनसीएल की खदान से ओवरबर्डन हटाने में लगी एक कंपनी में डकैती के दुस्साहसी प्रयास को विफल करते हुए *गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार* कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में आरोपियों के पास से कई अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। जानकारी अनुसार सोमवार देर रात
थाने में पदस्थ *सहायक उप निरीक्षक साहब लाल सिंह* को मुखबिर से सटीक सूचना प्राप्त हुई की करीब आधा दर्जन बदमाश हथियारों से लैस होकर *मोरवा थाना क्षेत्र के जिद्दूडाड़ में गजराज कंपनी कैम्प* के पास घात लगाकर कैंप में डकैती की योजना बना रहे हैं। सहायक उपनिरीक्षक द्वारा तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद *पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे, एसडीओपी डॉ कृपाशंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन पर मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह* द्वारा 3 टीमें गठित कर तीनों दिशाओं से घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा गया। ओबी कंपनी में डकैती की फिराक में पकड़े गए आरोपी *श्याम बहादुर पिता रामकृपाल बिंद* उम्र 25 वर्ष निवासी खिरवा, *राजेश कुमार साकेत पिता रामकिशुन साकेत* उम्र 22 वर्ष निवासी बगदरी थाना बरगवां, *रामलखन सिंह गोड़ पिता जगनारायण सिंह गोड़* उम्र 19 वर्ष बरहवा टोला थाना मोरवा, *लक्ष्मण बिंद पिता जमुना प्रसाद बिंद* उम्र 24 वर्ष निवासी खिरवा एवं *रमाकांत बिंद पिता राजाराम बिंद* उम्र 19 वर्ष निवासी खिरवा थाना मोरवा के पास से पुलिस ने *एक नग 315 बोर लोहे का देशी कट्टा, 02 नग जिन्दा कारतूस, लोहे का सब्बल नुमा रॉड, लोहे का बका, टांगी समेत अन्य धारदार हथियार* बरामद किए है। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना में अपराध क्रमांक 501/19 धारा 399, 400, 402, ताहि0 25 ,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीवद्व किया है। वहीं पकड़े गए आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
*कार्रवाई में इनकी रही भूमिका*
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक साहबलाल सिंह, प्रधान आरक्षक जयराम गुप्ता, अशोक सिहं, रवि गोस्वामी, राजवर्धन सिंह, आरक्षक नरेन्द्र यादव, सुबोध सिंह, विजय बहादुर सिहं की सराहनीय भूमिका रही है।