अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्यजी महाराज जी का प्रवचन एवं दर्शन समारोह कुर्ला मुंबई में ४ दिसंबर, जियो और दूसरों को जीने में सहायता करो" यह दिव्य संदेश विश्व को देने वाले, अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्यजी महाराज जी का एक दिवसीय प्रवचन एवं दर्शन समारोह कुर्ला पूर्व में स्थित बृहन्मुंबई महानगर पालिका, छत्रपती शिवाजी महाराज क्रीडांगण नेहरू नगर में दिनांक ४ दिसंबर को होने वाला है।
जगद्गुरु श्री वर्ष के ३६५ दिन संपूर्ण भारतभर एवं विदेश में परिभ्रमण कर मानवी मन के विकास के लिए अपनी अमृतमय वाणी से मार्गदर्शन कर समाज में स्थित अंधश्रद्धा को दूर करते है। दोपहर 3 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में लाखों भक्तगण सहभागी होंगे। जगद्गुरु नरेंद्राचार्यजी महाराज भक्त सेवा मंडल-मुंबई ने इस प्रेस विज्ञप्ति को जारी कर सभी भविकों को जगद्गुरुश्री के दर्शन का लाभ लेने के लिए आमंत्रित किया है।