पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस 3 दिसंबर को मेघा दिवस के रूप में घोषित करने के लिए सौंपा पत्र


महिला चर्खा समिति कदमकुआं पटना की अध्यक्षा एवं देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद , भारतीय गणतंत्र के प्रथम राष्ट्रपति की पौत्री डॉ तारा सिन्हा लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिन्हा को संस्कृति मंत्रालय , भारत सरकार का पत्र सौंपा जिसमें यह अंकित है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस 3 दिसंबर को मेघा दिवस के रूप में घोषित किया जाय , इसके लिए महिला चर्खा समिति की अध्यक्षा डॉ तारा सिन्हा , विहार विद्यापीठ , सदाकत आश्रम एवं हमारी संस्था लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र ने प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति एवं संस्कृति मंत्रालय को स्मार पत्र लिखा गया था , जिसके प्रत्युत्तर में संस्कृति मंत्रालय ने लिखा है कि वर्ष 2034 के पूर्व यह संभव नहीं है , बहुत ही खेद की बात है कि देशरत्न के जन्म दिवस को मेघा दिवस के रूप में घोषित नहीं होना देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि महात्मा गांधी के जन्म दिवस को अहिंसा दिवस , जवाहरलाल नेहरु के जन्म दिवस को बाल दिवस , मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस को शिक्षा दिवस , सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने की परम्परा है , तो देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस को मेघा दिवस के रूप में घोषित करने में क्या कठिनाई है । मेरा सभी संस्थाओं से अनुरोध है कि अपने अपने संस्थान की ओर से केन्द्र सरकार को उक्त मांगपत्र पर पत्र लिखें एवं अपने क्षेत्र में इस मांग पत्र पर बल देने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलायें ताकि केन्द्र सरकार बाध्य होकर उक्त मांग को घोषित करे । आभार सहित , भवदीय , अभय सिन्हा , राष्ट्रीय महासचिव लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र , मो.9555035003,7838791033