सिंगरौली। जिले में चल रहे आपराधिक गतिविधियों के वजह से कलमकारों को निष्पक्षता के साथ कार्य करने पर अपराधियों व उनके संरक्षको के द्वारा पत्रकारो को तरह तरह की धमकियां मिल रही है, जिसके वजह से निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता करने में अब भारी कठिनाइय उत्तपन्न हो रही है।ऐसा महसूस होने लगा है कि उन्हें निष्पक्ष पत्रकारिता करने से रोका जा रहा है,वही अपराधियों को संरक्षण देकर उनके मनोबल को बढ़ावा दिया जा रहा है।जिले की यथा स्थिति को भापते हुये राष्ट्रीय संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ(ऑल इंडिया यूनाइटेड वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष *श्री केसी शर्मा जी* के नेतृत्व में सम्भागीय अध्यक्ष *दिनेश पाण्डेय* ने दिनाँक- 28/11/19 दिन-गुरुवार को समय 11 बजे जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस माजन मोड़ बैढ़न में एक संयुक्त बैठक आहूत की है।
जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष *रूपेश चन्द्र पाण्डेय* तथा *जिला,नगर,ब्लाक,तहसील इकाई* के समस्त पदाधिकारी व सम्मानित सदस्य गणों से आग्रह है की समय पर उपस्थित होने का कष्ट करें।
*राकेश पाण्डेय*