नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर 23 वर्षीय युवक ने मेट्रो के सामने कूदकर दी जान



नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर उस समय अचानक हलचल मच गई जब ट्रेन के इंतजार में खड़े एक युवक ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी। मेट्रो के नीचे आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। नोएडा का गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन, यहाँ आमतौर लोगों की भीड़ कम होती है, जिसके कारण यहां काफी शांति रहती है। लेकिन आज सुबह 10 बजे करीब उस समय हलचल मच गई, जब मेट्रो के आगे एक युवक ने छलांग लगा दी।  उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे लेकर तलाशी ली तो जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ,  जिससे उसकी पहचान 23 वर्षीय  रूपक्ष  पॉल के रूप में हुई। जो दिल्ली के भगवान दास रोड पर रहता है।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, पुलिस उसके सुसाइड की वजह की जांच कर रही है।
पत्रकार विक्रम की रिपोर्ट