ऑल इंडिया यूनाइटेड वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के पत्रकारों और देश वासियों के नाम एक अपील




*वक्त आगया है जब प्रिंट मीडिया और पत्रकारो को सावधान हो जाना चाहिए-के सी शर्मा*
देश में अनमोल भूमिका निभाने वाले मेरे पत्रकार भाईओ और बहनों, ध्यान दे और सोचे प्रिंट मीडिया को ख़त्म करने की
सरकार की चाल को भारतीय मीडिया को अब वक्त आगया है उसे समझना चाहिए ? देश में कोई भी ऐसी अघटित या घटित घटना चाहे वो अच्छी हो या बुरी ? तब देश का पत्रकार वो चाहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया या सोशल मीडिया में हो,वो पत्रकार अपनी सही भूमिका बिना स्वार्थ निभाते है ।
जिसके साथ अघटित घटना घटी हो उनको पूरा न्याय दिलाते है और अच्छी घटना में भी पूरा साथ देते है ।

इस  देश को आज़ादी दिलाने में यानी हम सब की ख़ुशी में प्रिंट मीडिया का बहुत बड़ा हाथ रहा जिसे भुलाया नही जासकता है।

आज देश में लाखों पत्रकार अपनी अपनी भूमिका देश हित में निभा रहे है ।
देश के सभी पत्रकार साथियो
आपका ध्यान "आल इंडिया यूनाइटेड वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन" आपका ध्यान गत दिनों महाराष्ट्र में घटित राजनैतिक घटना क्रम पर केन्द्रीत करना चाहती है ।
ज्ञात हो कि दो दिन पहले महाराष्ट्र में अचानक एक सरकार बनी और जब TV न्यूज़ में देखा तो एक बार ऐसा लगा की ये अचानक महाराष्ट्र की राजनीति  में क्या हो गया ? *"सुबह के सभी अख़बारो में अलग न्यूज़ और सुबह सुबह TV में अलग न्यूज़" ?*

पत्रकार साथियो पहले देश में प्रिंट मीडिया ही था।
प्रिंट मीडिया को बिना बताये अचानक महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री और उप मुख्य मंत्री की शपथविधि हो गई ?
 सरकार प्रिंट मीडिया से डरती है या
प्रिंट मीडिया का वर्चस्व ख़त्म करना चाहती है ?
देश के अनमोल पत्रकारो हमें
अब सोचना और समझना होगा ?

  देश का प्रिंट मीडिया तब तक चलेगा जब तक ये सृष्टि है।
 इसे कोई बंद नहीं कर सकता
 है ।
*"आल इंडिया यूनाइटेड वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन"* ने देश की जनता  से कहा है कि देशवाशीयों गौरव करो देश के पत्रकारों पर जिन्होंने हमेशा देश को जागृत रखा था , रखा है और रखते रहेगा ।

*संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ(AIUWJU)*

मुझे गर्व है की मैं भारत माँ का पत्रकार हूँ ।