बाराबंकी 23 नवम्बर जनपद के समस्त ब्लाकां में व्याप्त भ्रष्टाचार मुक्त कराने हेतु जनहित एकता संगठन द्वारा दिनेश सिंह के नेतृत्व में गन्ना संस्थान बाराबंकी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह को जिलाधिकारी महोदय को सम्बोधित आठ सुत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप कर मांग की। जनपद के समस्त ब्लाक क्षेत्र के गांवों में ग्राम प्रधानों व पंचायत मित्र, ग्राम पंचायत अधिकारियों की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास व शौचालय पात्र व्यक्तियों के स्थान पर अपात्र व्यक्तियों से सुविधा शुल्क लेकर आवंटन कर दिये है रिकवरी कराकर पात्र व्यक्तियों को आवटंन कराये जाय व ग्राम पंचायत अधिकारियों के काले कारनामों की जांच कराई जाय वर्ष 2010 माह अप्रैल से अब तक क्षेत्र में कराये गए विकास कार्यां में घोटालों की जांच कराई जाय तथा वृद्धा-विधवा पेंशन पात्र व्यक्तियों की जांच कराकर बनाई जाय तथा मृत्यु प्रमाण पत्र परिवार रजिस्टर नकल जारी करने के नाम पर ग्राम पंचायत अधिकारी सुविधा शुल्क लेकर बनाते है ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध जांच कराई जाय कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारी समय से नही बैठते है जिससे फरियादी दर दर की ठोकर खा रहे है। खण्ड विकास अधिकारियों से क्षेत्र की जनता द्वारा मांगी गई जनसूचना सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी समय से देने में हीला हवाली कर रहे है देते हैं तो गलत देते है, तथा ब्लाक क्षेत्र के गांवों में कार्यरत सफाई कर्मचारी अधिकारियों की की मिलीभगत से सुविधा शुल्क देकर अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में सफाई का कार्य न कर ब्लाकों में बाबूगिरी कर रहे है व सरकारी योजनाओं के नाम पर धन उगाही करते है। विभागीय कार्यवाही कराकर वेतन रोका जाय। स्वच्छताग्राही श्रमिक के भुगतान में क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा किये गये घोटालों की जाँच करायी जाय। मुख्यमंत्री पोर्टल आर्डर पर क्षेत्र की जनता द्वारा किये जा रहें शिकायतों का फर्जी निस्तारण कर देते हैं। अन्त में संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष अकबर शाह ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि मांगों को समय से न निस्तारण किया गया तो माह दिसम्बर में मुख्य विकास अधिकारी महोदय के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारियों की होगी।
इस अवसर पर लक्ष्मी नरायन, राम सिंह चौहान, अब्दुल कादिर, कमलेश, राममिलन, सहनाज, आशिया बानों भूपेश कुमार, तिलकराम, रामदयाल, ज्वाला प्रसाद, उदय नारायण, माधवराम आदि लोग उपस्थित थे ।
लक्ष्मीनरायन