खंडवा। गोपाष्टमी के अवसर पर खंडवा जिले मेें विशाल गौ मंदिर, गौ माता का विशाल अस्पताल एवं गौ शाला का भूमि पूजन हरसवाड़ा सिरसोद रोड स्थित 14 एकड़ जमीन पर अध्यात्म गौ सेवा मिशन ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमद् भागवत कथा के प्रख्यात प्रवक्ता परम गौ भक्त पंकज शास्त्री महाराज मथुरा वृंदावन के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महापौर सुभाष कोठारी, अशोक पालीवाल, प्रियंका मालवीय, गुजरात गांधी नगर से पधारे पंकज मोदी के मित्र प्रहलाद, प्रवीण, अजय उपस्थित हुए। जानकारी देते हुए नारायण बाहेती एवं सुनील जैन ने बताया कि पंडितों द्वारा पूजा अर्चन एवं आरती की गई। तत्पश्चात अतिथियों एवं पंकज शास्त्री द्वारा कुदाली चलाकर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। स्वागत उद्बोधन देते हुए पंकज शास्त्री महाराज ने कहा कि खंडवावासियों से मुझे विशेष स्नेह है इसलिए खंडवा में गौ माता का विशाल अस्पताल एवं गौ शाला बनाने का निर्णय लिया। जिसमें सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है। यहां पर गौ माता के उपचार हेतु विश्वस्तरीय मशीनें व उपकरण लाए जाएंगे। विशेषज्ञ डॉक्टर एवं 5 एंबुलेंस के द्वारा आसपास के 100 किलोमीटर तक की गायों को उपचार हेतु यहां लाया जाएगा और सभी का इलाज पूर्णत: निःशुल्क होगा। यहां पर रिसर्च सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। गौ उत्पाद से कैंसर, ब्लड प्रेशर, मधुमेह आदि बीमारियों के लिए भी दवा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। गौमाता के साथ ही आवश्यकता पडऩे पर अन्य जीवों का भी उपचार किया जाएगा। गौमाता की मां के समान ही सेवा की जावेगी। गौ माता को बैठने के लिए भी मेट की व्यवस्था की जावेगी।
गौशाला के पहले बनने वाला विशेष द्वार आकर्षण का केंद्र होगा। आर्किटेक्ट अखिलेश गुप्ता के साथ ही दिल्ली के आर्किटेक्ट भी सहयोग प्रदान करेंगे। जब फेंसिंग वाल, कॉउ शेड, मेडिकल सेंटर, गौ मंदिर, संतों के ठहरने एवं अन्य उपयोगी कक्ष बनाए जाएंगे व गौ माता रहने लगेगी तब यहां का नजारा वृंदावन सा होगा। प्रयास यह होगा कि जैसे भक्त दर्शनार्थ ओमकारेश्वर पधारते हैं वैसे ही इस गौ मंदिर में भी दर्शन करने आएंगे। इस प्रकार की व्यवस्था की जाएगी। आने वाली गोपाष्टमी पर इस गौ अस्पताल एवं गौशाला का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के करकमलों से किया जाएगा। गौ भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आगे भी विकास जारी रहेगा। महापौर सुभाष कोठारी ने खंडवा जिले को मिलने जा रही इस विशाल सौगात के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारे जिले की बीमार गौमाताओं को उपचार मिलेगा। अशोक पालीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस विशाल गौ शाला एवं अस्पताल से 84 गांव को लाभ मिलेगा और गौ माता की अच्छी सेवा होने से गौमाता कत्ल खाने में जाने से भी बचेगी। भूमि पूजन कार्यक्रम में घनश्यामदास शाह, अशोक पालीवाल, प्रियंका मालवीय, सुभाष कोठारी, धर्मेंद्र बजाज, अतुल अग्रवाल, हरिप्रकाश बंसल, नारायण बाहेती, सुनील जैन, पंडित तुषार दवे, आशीष चटकेले, गोपाल शर्मा के साथ ही बड़ी संख्या में गौ भक्त शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन घनश्यामदास शाह ने किया एवं आभार योगिता माहेश्वरी नेे माना।