रेनू सागर में गोवर्धन पूजा 10 नवंबर रविवार को




   आज दिनांक 6 नवंबर को रेनू सागर शिव मंदिर के प्रांगण में स्थित सूर्य मंदिर पर श्री गोवर्धन पूजा समिति रेनू सागर की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें आगामी 10 नवंबर को होने वाले गोवर्धन पूजा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए चर्चा हुई । बैठक में पूजा सफलतापूर्वक संपन्न हो इसके लिए समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई । पूजा का कार्यक्रम 9 नवंबर को अखंड हरिकीर्तन से प्रातः 9:00 बजे शुरु हो जाएगा जिसकी पूर्णावति 10 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे होगी। तत्पश्चात  गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम शुरू होगा । उसके पश्चात प्रसाद वितरण और नौजवानों के बीच कबड्डी का फाइनल मैच विशिष्ट लोगों के समक्ष खेला जाएगा और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा ।
     बैठक में पूर्व विधायक माननीय सुनील सिंह यादव, ब्लॉक प्रमुख श्री संजय यादव, श्री प्रकाश यादव , श्री राम मूर्ति यादव , श्री रामचंद्र यादव , श्री अजय रावत , अरुण कुमार सिंह ,सत्यवीर यादव,  विश्वनाथ यादव , कैलाश बीडीसी , श्री भगवान , दयाशंकर ,सुब्बा यादव , त्रिवेणी यादव, प्रेमचंद, जयनाथ , महेंद्र , रामसरोज , मंगेश , अवधेश, केके यादव , हाकिम यादव इत्यादि लोग मौजूद थे ।