Tap news india 10 अक्टूबर 2019 आज का राशिफल





10 अक्टूबर 2019 का दैनिक राशिफ़ल
मेष ------ किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है  इसलिए सतर्क रहें घर में नए मेहमान आ सकते हैं  साज सज्जा का पूरा ख्याल रखें  आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी कमाई के साधन बढ़ेंगे जिस कारण से थोड़ा आराम का वक्त भी मिलेगा  जोखिम उठाने की हिम्मत करें कामयाबी मिलेगी लेकिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान जरूर रखें शारीरिक कष्ट संभव है।
वृष ------ शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी व्यवसाय संबंधित जो भी यात्रा करेंगे वह सफल होगी  अचानक धन की बढ़ोतरी के योग हैं  किसी काम में जल्दबाजी ना करें  नहीं तो नुकसान हो सकता है  भाग्य आपका साथ देगा लेकिन हर फैसला सोच-समझकर करें परीक्षा सट्टा लाटरी से दूर रहें
मिथुन------ आप अपने खान-पान में सावधानी रखें नहीं तो कोई पुराना रोग उभर सकता है। वाहन चलाते समय सावधानी रखें किसी से विवाद की स्थिति को डाल दें नहीं तो यह विवाद आप को नुकसान पहुंचा सकता है और आपका मान-सम्मान भी घटा देगा किसी भी काम में जल्दबाजी ना करें कोई भी फैसला सोच-समझकर करें आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी
कर्क----- यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा  उधार दिया गया पैसा मिलने की संभावना है इसलिए कई लाभ के अवसर हाथ आएंगे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी  व्यापार प्रापर्टी आज में निवेश फायदेमंद साबित होगा लेकिन किसी से भी लेन-देन में जल्दबाजी ना करें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है शत्रु सक्रिय रहेंगे इसलिए सचेत रहें
सिंह ---- व्यापार क्षेत्र में नई योजनाएं बनेंगी काम में सुधार होगा  जिस कारण से नए काम भी हाथ आ सकते हैं सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे मान सम्मान प्राप्त होगा  घर परिवार की चिंता बनी रहेगी  बागी का साथ मिलेगा इसलिए प्रतिद्वंदी आप से हारते हुए नजर आएंगे  लेकिन जल्दबाजी में बना बनाया काम बिगड़ सकता है इसलिए सतर्क रहे
कन्या----- अपने विरोधियों से दूरी बनाकर रखें धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी पूजा-पाठ में मन लगेगा  शेयर मार्केट  में  अगर आपका धन लगा है तो फायदा होने की उम्मीद है  लेकिन वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं  दुर्घटना के योग है  आर्थिक मामलों में अनुकूल सफलता मिलेगी दुष्टजनों से दूर रहे
तुला ----- कोई पुराना रोग भर सकता है इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें खान-पान में सावधानी बरते आज का दिन मानसिक परेशानियों के दौर से गुजरेगा इसलिए जल्दबाजी ना करें आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी विरोधी परास्त रहेंगे रुका हुआ धन मिलेगा आर्थिक मामलों में आज का दिन जबरदस्त सफलता देने वाला होगा
वृश्चिक ------आपको सफलता से आपके शत्रु नतमस्तक होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होने के कारण आराम का वक्त प्राप्त होगा। शारीरिक कमजोरी  रह सकती है  पैसों के लेन-देन में सावधानी बढ़ते हैं  कोई वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है  जिस पर आपको तुरंत ही निर्णय लेना होगा  अन्यथा देर हो सकती है
धनु ------ प्यार मोहब्बत के चक्कर में  अपना समय ना गवाएं  नहीं तो अज्ञात भय से ग्रसित रहेंगे  वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें  भूमि भवन की खरीद की योजना बनेगी  आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी  पैसों की आमदनी बढ़ेगी कोई बड़ी कामयाबी हाथ लग सकती है  इसलिए दिमाग खुला रखें प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें।
मकर ----- पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी  इसलिए विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य में सफलता प्राप्त करेगा। पढ़ाई में आ रही सभी बाधाएं दूर होंगी यात्रा मनोरंजन के अवसर हाथ लगेंगे  मित्रों के साथ अच्छी बनाकर रखें क्योंकि यही मित्र आपको आगे चलकर फायदा देने वाले हैं  कमाई के साधन बढ़ेंगे  लेकिन पैसों की बढ़ोतरी के साथ अहंकार आने की संभावना है इसलिए  इससे दूर रहे तभी आपको कामयाबी मिल सकती है
कुंभ----- खानपान में लापरवाही बरतने के कारण पुराना रोग उभर सकता है। किसी सहयोगी से बेवजह विवाद की स्थिति निर्मित होगी। जिस कारण दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। दिमाग में नकारात्मकता रहेगी।  भागदौड़ बनी रहेगी लेकिन वाहन चलाने में सावधानी बरतें नशे आदि से दूर रहें नहीं तो कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है
मीन---- आज का दिन आपके लिए बेहतर साबित होगा थोड़े प्रयास से काम बनेंगे। आपके सामाजिक कार्यों से  लोग खुश रहेंगे  जिस कारण  आपके कार्य की प्रशंसा होगी। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। मान-सम्मान प्राप्त होगा। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे।