KBC -कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर युवती से ठगी





दिल्ली में कौन बनेगा करोड़पति में 35,00000 रुपए की रकम जीतने के नाम पर एक महिला से ₹87000 की ठगी का मामला प्रकाश में आया है जिसमें आरोपियों ने युवती को इस झांसे में लेकर उसकी बाइक तक गिरवी रखवा दी मामला दिल्ली के शाहदरा इलाके का है जहां आरोपी इनाम के रुपए भेजने के नाम पर युवती से कई तरह के चार्ज के रूप में रकम जमा कराते रहे यहां तक आरोपियों ने युवती से मिठाई खाने के नाम पर भी पैसे वसूल लिए आरोपियों को जब लगा कि युवती के पास अब देने के लिए कुछ भी नहीं है तो अपना नंबर बंद कर दिया जब पीड़िता को लगा कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी आरोपियों ने युवती को इस तरीके से अपने जाल में फंसाया कि पहले उसके दस्तावेज लिए ₹40000 फाइल चार्ज लिए उसके बाद आरोपियों ने ₹19000 रजिस्ट्रेशन फीस और खाता चालू कराने के नाम पर ₹20000 जमा करने को कहा पीड़िता ने उसे भी जमा कर दिए आरोपियों ने कहा कि अब लास्ट में उन्हें ₹35000 इनकम टैक्स के लिए जमा करने होंगे जब युवती ने इतने पैसे नहीं होने में असमर्थता जताई जब उनसे ₹20000 तक जमा करने के लिए कहा गया 20000 रूपए जुटाने के लिए युवती ने अपनी सेना और बाइक तक गिरवी रख दी और ₹15000 जमा कर दिए रुपए मिलने के बाद आरोपी ने ₹5000 मिठाई खाने के लिए मांगे जिसको भी युवती ने जमा कर दिया इसके बाद आरोपियों का फोन बंद आने लगा जिसके बाद महिला को शक हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएं