सिंगरौली (बैढ़न) कोतवाली के खुटार चौकी अंतर्गत खटखरी गांव में बुधवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर साहू परिवार के दो पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे एवं कुल्हाड़ी टांगी से टूट पड़े जिसमें दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये वहीं भगवान दास नामक एक युवक के सिर एवं छाती में गंभीर चोटों उसकी मौत हो गई
घटना कि खबर लगते ही गांव के तमाम लोग हंसलाल जुग्गीलाल कमलाशंकर उमेश महेश को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उपचारार्थ भर्ती कराया है उधर मृतक भगवान दास के परिजनों कि रपट आरोपियों गोपाल साहू अमयलाल रामनरेश लालचंद बशंत देवचरन के विरुद्ध धारा 302 294 323 506 के तहत मामला दर्ज कर घटना कि पड़ताल में जुटी है
घायलों ने बताया कि सांसद रीती पाठक के नाम पर खुटार चौकी में दलाली करने वाले प्रमोद पाण्डेय हर शिकायत पर हमलावरों कि पैरवी करता था और कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस अनसुना करती रही
घटना कि खबर लगते ही गांव के तमाम लोग हंसलाल जुग्गीलाल कमलाशंकर उमेश महेश को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उपचारार्थ भर्ती कराया है उधर मृतक भगवान दास के परिजनों कि रपट आरोपियों गोपाल साहू अमयलाल रामनरेश लालचंद बशंत देवचरन के विरुद्ध धारा 302 294 323 506 के तहत मामला दर्ज कर घटना कि पड़ताल में जुटी है
घायलों ने बताया कि सांसद रीती पाठक के नाम पर खुटार चौकी में दलाली करने वाले प्रमोद पाण्डेय हर शिकायत पर हमलावरों कि पैरवी करता था और कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस अनसुना करती रही