आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का सफल आयोजन हुआ संपन्न खुशी में लोगों ने बांटी मिठाई



गोविंन्दपुर/से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट

दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के मनबसा गांव में आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का बहुत ही मनोहारी रूप से मंचन किया गया। आज भारत मिलाप व प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक की लीला का कार्यक्रम आयोजीत किया गया इस रामलीला को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में रामलीला कमिटी के सभी पदाधिकारि और पत्रों ने बड़े ही मनोयोग और लगन से सहयोग किया।जिसके उपलक्ष्य में आज कार्यक्रम के पश्चात रामलीला के सभी पात्रों और पदाधिकारियों को रामलीला कमिटी के अध्यक्ष गौतम पटेल और मंत्री मनीष सिंह ने मिष्ठान वितरित किया।और सभी पत्रों को बधाई दी।