खबर आज की-कन्या सुमंगल योजना के तहत कैंप लगाकर भरे गए फॉर्म



खबर आज की
दुद्धी। आज दोपहर बीआरसी सभागार में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत कैम्प लगाकर योजना की जानकारी दी गई। नोटरी सहित कई लोगों के आवेदन पत्र भी लिए गए। सुधीर शर्मा जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की विशेष योजना है जो बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों के जन्म को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा है। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।  उसी क्रम में कैम्प लगाकर योजना की जानकारी दी गई। उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए कन्या सुमंगला योजना शुरू की है महिला कल्याण विभाग ने प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए वेबसाइट(https://mksy.up.gov.in)पर आवेदन किए जा रहे हैं। इसमें ऑनलाइन आवेदन न भर पाने वालों के लिए ऑफलाइन आवेदन की भी सुविधा दी गई है। इस योजना में सरकार बालिका के जन्म के समय से लेकर इंटर में पहुंचने तक छह श्रेणियों में 15 हजार रुपये देगी। इस योजना में पहली श्रेणी का लाभ एक अप्रैल 2019 व इसके बाद जन्मी बेटियों के परिवारीजन को मिलेगा। दूसरी श्रेणी में उन बालिकाओं को शामिल किया गया है जिनका एक वर्ष के भीतर संपूर्ण टीकाकरण हो चुका हो और उनका जन्म एक अप्रैल 2018 से पहले न हुआ हो। तीसरी श्रेणी के तहत चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को मिलेगा। चौथी श्रेणी में वह बालिकाएं शामिल होंगी जिन्होंने कक्षा छह में दाखिला लिया हो। इसी प्रकार पांचवीं श्रेणी में उन बालिकाओं को शामिल किया जाएगा जिन्होंने चालू सत्र में कक्षा नौ में दाखिला लिया हो। छठीं श्रेणी में इंटर पास कर स्नातक में दाखिला लेने वाली बालिकाओं को रखा गया है।सरकार ने इस योजना की पात्रता की जो शर्त रखी है उसके अनुसार अधिकतम तीन लाख रुपये सालाना तक आय वाले परिवारों को ही इसका लाभ मिलेगा। इसमें किसी परिवार की अधिकतम दो बेटियों को ही लाभ दिया जाएगा। इस अवसर पर ब्लाक नोडल अधिकारी आलोक यादव, एबीआरसी नीरज कनौजिया, शैलेंश मोहन, सन्तोष सिंह, चौधरी श्यामबिहारी, विकास तिवारी, शकील अहमद, रामरक्षा सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।