अनियंत्रित बाइक साइकिल से टकराई युवक घायल



दुद्धी -  विंढमगंज थाना क्षेत्र के मेदिनिखाड़ गांव में महेंद्र पाल 30 पुत्र सुग्रीव पाल निवासी मेदिनिखाड़ कल देर शाम 8 बजे अपने साइकिल से विंढमगंज बाजार में समान लेने गया हुआ था कि बाजार कर युवक अपने साइकिल से अपने घर मेदिनिखाड़ वापस लौट रहे थे कि भरत मोड़ के पास सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक महेंद्र पाल गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल अवस्था मे परिजनों ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर भर्ती कराया जहाँ गंभीर स्थिति को देखते हुए आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।