जेसीबी के धक्के से युवा गंभीर रूप से घायल



गोविंन्दपुर/से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट
म्योरपुर थाना क्षेत्र के आश्रम मोड़ के समीप आश्रम मोड़ दुद्धी मार्ग पर सोमवार को जेसीबी के धक्के से बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पी.आर.बी टीम ने घायल को सीएचसी दुद्धी भर्ती कराया जहा उपचार किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार अनुराग अग्रहरी पुत्र शम्भू अग्रहरी निवासी देवरी अपनी बाइक से किसी आवश्यक कार्य हेतु दुद्धी जा रहा था इसी दौरान आश्रम दुद्धी मार्ग के किनारे टेलीफोन केबुल डालने का काम कर रहे एक ठेकेदार के जेसीबी ने युवक को धक्का मारा जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।