सी आई एस एफ की रिहंद इकाई ने स्कूली बच्चों मे किया पाठ्य सामग्री का वितरण




बीजपुर , सोनभद्र , सीआईएसएफ रिहन्द इकाई के सिविक प्रोग्राम के तहत यूनिट द्वारा गोंद लिए सिरसोती गाँव के स्कूली बच्चों में गांधी एंव शास्त्री जयंती के अवसर पर पाठ्य  व खेलकूद सामग्री का बुधवार को  बितरण कर बच्चों को स्वस्थ एवं शिक्षित  रहने का सन्देश दिया। इसअवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तित  इकाई बल के उप समादेष्टा रवि शर्मा ने बच्चों को 02चेस, 02कैरम बोर्ड , 03सीलिंग फैन, स्केटिंग रोल,लिखने पढ़ने के लिए बोर्ड ,मार्कर ,साउंड सिस्टम ,टाट पट्टी, कुर्सी सहित अनेक सामग्री का वितरण किया और बच्चों को साफ सफाई के साथ खेल कूद के सठब स्वस्थ्य रहने का सन्देश दिया। इसअवसर पर सहायक समादेष्टा देवचंद ,निरीक्षक एस के सिंह ,अवधेश कुमार, उप निरीक्षक दीपक कुमार , वीरेंद्र कुमार के अलावा रिहन्द यूनिट  बल के दर्जनो जवानो सहित ग्राम प्रधान  ब्रह्मानन्द वर्मा, ग्रामीण रधुनाथ सिंह ,सिपाही लाल ,विद्यालय के शिक्षक विवेक श्रीवास्तव ,प्रेम लता,संगीता, रेणु चौबे , सीमा राय , आशा कुमारी ,, अमीना खातून , जितेंद्र कुमार शर्मा , हुसैन अली ,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अंत मे बल के जवानों द्वारा बच्चों को मिष्ठान और टॉफी का भी बितरण किया गया।