शक्तिनगर/सोनभद्र| सन्गठन और नेतृत्व की ताकत समझ मे आती है जब एक गांव से निकले मजदूर के बेटे को आपने विधायक बना दिया। बहन अनुप्रिया पटेल का भरोसा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता ने मोहर लगाया और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को नेता बना दिया| सोनभद्र मेरी कर्मभूमी है और सोनान्चल के विकास के लिए दृढ़संकल्पित हूं| विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सोनभद्र एव दुद्धी के विकास माडल पर लम्बी चर्चा हुई है, जो आने वाले दिनो मे सार्थक होती नजर आएगी| दुद्धी की जनता व गठबंधन के कार्यकर्ताओ ने जो विश्वास मुझ पर किया है, उसपर खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं| कार्यकर्ता मेरा परिवार है और जनसेवा के लिए पुरी जीवन खपा दूँगा| उक्त बातें दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने शक्तिनगर में अपना दल एस क्षेत्रीय कार्यालय पर कार्यकर्ताओ से कही|
दुद्धी विधानसभा उपाध्यक्ष उदित नारायण पटेल ने बताया कि विधायक अपने नीजी दौरे पर सिन्गरौली गए हुए थे और बिना किसी पुर्व सूचना के कार्यालय पहुचकर विधायक जी ने हमसभी को आश्चर्यचकित कर दिया| अपने नीजी दौरे के बीच भी अपनी पार्टी व कार्यकर्ताओ के लिए समय निकालना, साबित करता है कि दुद्धी विधायक हरिराम चेरो जनसेवा के लिए समर्पित हैं| कार्यालय पर मुख्यरूप से विनय जायसवाल, रजनीकान्त, अवधेश कुमार, ओम प्रकाश टंडन, भाजपा युवा नेता पवन सोनी, राजेश तिवारी, सुरज मौर्या आदि की उपस्थिति रही|