इस बार चलेगी झाड़ू
दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा बिजली , पानी , शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व किये गए कार्यो से प्रभावित होकर आज दिनाँक 23 अक्टूबर 2019 को नोएडा में व्यापार मंडल सेक्टर 18 नोएडा के अध्यक्ष व यादव महासभा गौतमबुद्ध नगर के पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह (गुड्डू यादव) ने आम आदमी पार्टी के नोएडा कार्यालय पहुंचकर पार्टी की सदस्यता गृहण की व पार्टी की नीतियों में चलने का संकल्प लिया ।जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने गुड्डू यादव को पार्टी का पटका व टोपी पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया तथा बताया कि शीघ्र ही संगठन में फेरबदल किया जाएगा व उन्हें पार्टी में जिम्मेदारी दी जायेगीजिलासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि कई राजनीतिक दल एवम अन्य संगठनों के लोग पार्टी से जुडने के लिए जिलाध्यक्ष व पार्टी के अन्य पदाधिकारियों से लगातार संपर्क में है गुड्डू यादव ने सदस्यता लेने के बाद आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही व्यापार मंडल से और साथी पार्टी में शामिल होंगे तथा सभी मिलकर 2020 में पंचायत चुनाव से होते हुए 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत करेंगे जिससे दिल्ली जैसी सुविधाएं यहां भी लोगो को उपलब्ध करायी जा सके ।