द्वितीय बदायूं गौरव महोत्सव दिसंबर में होगा-अमन मयंक शर्मा

          

बदायूँ  गौरव क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव की बैठक का आयोजन मोहल्ला चौबे स्थित प्राचीन ब्रह्मदेव मंदिर में किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने बताया कि जिले की प्रमुख संस्था  बदायूँ गौरव क्लब के तत्वाधान में समाज,संस्कृति,साहित्य एवं लोककलाओं को समर्पित द्वितीय बदायूँ गौरव महोत्सव दिसंबर महीने में आयोजित किया जाएगा।बताया कि महोत्सव का संभावित उदघाटन प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा किया जाएगा।महोत्सव के संरक्षक असरार अहमद खां एवं नवीन सक्सेना ने बताया कि महोत्सव में जनपद की प्रतिभाओं को बड़ा मंच देकर उनकी प्रतिभाओं के निखार के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।सभी प्रतियोगिताओं के फॉर्म 15 नवम्बर से जिले के समस्त विद्यालयों,कोचिंग सेंटर एवं विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध होंगे।महोत्सव के संयोजक हिलाल बदायूँनीं ,हरीश सक्सेना एवम ऋतुराज खुसरिया ने बताया कि जनपद में लगभग 25 स्थानों पर महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों के ऑडिशन लिए जाएंगे।इसके साथ ही दिल्ली, लखनऊ एवं रूहेलखंड के समस्त जिलों में ऑडिशन द्वारा मुख्य कार्यक्रमों के लिए प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा।महोत्सव के संयोजक गौरव पाठक,रितेश उपाध्याय,विभांशु दत्त ने बताया कि जल्द ही महोत्सव में होने वाले सभी कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी।बैठक में बताया गया कि प्रथम शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव की समीक्षा बैठक एवं द्वितीय बदायूँ गौरव महोत्सव के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने हेतु बैठक 2 एवं 3 नवंबर को आयोजित की जाएगी।बैठक में के जमशेद,आज़ाद सक्सेना,विनोद सक्सेना,दिनेश शर्मा,निशांत पाठक,करुणेश राठौड़,कौशल राठोड़, शिवम शर्मा,गौतम शर्मा,अजय शर्मा,सौरभ भारद्वाज,हिमांशु गुप्ता,जयवीर चंद्रवंशी,शशांक शर्मा,नमन मिश्रा,अखिलेश राहुल शाक्य,वीरेंद्र जाटव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।