दुद्धी कोतवाली में समाधान दिवस आयोजित



दुद्धी/सोनभद्र/ आज दिन शनिवार को सुबह 10 बजे 2 बजे तक स्थानीय दुद्धी कोतवाली में समाधान दिवस की कार्रवाई सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकरी संजय वर्मा की अगुवाई में हुई इस मौके पर दुद्धी तहसील के लगभग सभी लेखपाल समाधान दिवस की कार्रवाई में कोतवाल दुद्धी अशोक सिंह संग मौजूद रहे। आज समाधान दिवस के मौके पर कुल 10 मामले आये जिनमे 8 राजस्व सम्बन्धित और 2 पुलिस सम्बन्धित । इनमे कुल 3 मामलो का मौके पर निस्तारण किया गया ।शेष में कार्रवाई चल रही है।