सोनभद्र रेणुकूट के पत्रकारों ने दिवंगत चेयरमैन शिव प्रताप सिंह को दी श्रद्धांजलि






सोनभद्र रेणुकूट के  पत्रकारों ने  विती रात इकट्ठे होकर अतिथिगृह में रेणुकूट के दिवंगत चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह को, समस्त पत्रकारों ने श्रध्दांजलि देने को लेकर शोक सभा का आयोजन रक्खा ,पत्रकारों ने दिवंगत चेयरमैन के आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन हिंडालको अतिथिगृह  में रक्खा। जिसमे रेणुकूट के पत्रकारों ने नम आखो से बबलू सिंह को याद कर बबलू सिंह के फोटो के सामने मोमबत्तिया जलाई और शोकाकुल पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया और बबलू सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।