(दुद्धी /सोनभद्र ) आज दुद्धी कस्बे में दशानंद के वध के उपरांत श्रीरामलीला कमेटी दुद्धी के तत्वाधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी की दिव्य, अलौकिक, अनुपम और मर्यादा,ज्ञान,भक्ति व धार्मिक भाव से परिपूर्ण लीला के क्रम में आज भरत मिलाप व श्रीराम राज्याभिषेक की लीला का कार्यक्रम किया गया जिसमें भगवान राम माता सीता लक्ष्मण हनुमान जी रथ पर सवार हो समूचे कस्बे में भ्रमण किया नगर में जिन स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमाएं रखी गई थी वहां पर जाकर माता के परिसर का दर्शन कर भ्रमण किया ।इस दौरान भक्तगणों ने गाजे- बाजे के साथ पूरे कस्बे में भ्रमण किया यहां शोभायात्रा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विकास क्लब के कार्यकर्ताओं द्वारा संकट मोचन मंदिर दुद्धी पर भगवान की भव्य झांकी दर्शन का वह आशीर्वाद पाने हेतु मंडप बनाकर स्वागत कर सभी कस्बे वासियों ने चरण स्पर्स कर भगवान श्री राम की जय कार्य लगाएं। भगवान श्री राम की भक्ति रामलीला मंच के लिए प्रस्थान किये।।
भरत मिलाप व भगवान प्रभु श्री राम के राज्य अभिषेक की तैयारी को लेकर कस्बे में निकली भव्य
(दुद्धी /सोनभद्र ) आज दुद्धी कस्बे में दशानंद के वध के उपरांत श्रीरामलीला कमेटी दुद्धी के तत्वाधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी की दिव्य, अलौकिक, अनुपम और मर्यादा,ज्ञान,भक्ति व धार्मिक भाव से परिपूर्ण लीला के क्रम में आज भरत मिलाप व श्रीराम राज्याभिषेक की लीला का कार्यक्रम किया गया जिसमें भगवान राम माता सीता लक्ष्मण हनुमान जी रथ पर सवार हो समूचे कस्बे में भ्रमण किया नगर में जिन स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमाएं रखी गई थी वहां पर जाकर माता के परिसर का दर्शन कर भ्रमण किया ।इस दौरान भक्तगणों ने गाजे- बाजे के साथ पूरे कस्बे में भ्रमण किया यहां शोभायात्रा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विकास क्लब के कार्यकर्ताओं द्वारा संकट मोचन मंदिर दुद्धी पर भगवान की भव्य झांकी दर्शन का वह आशीर्वाद पाने हेतु मंडप बनाकर स्वागत कर सभी कस्बे वासियों ने चरण स्पर्स कर भगवान श्री राम की जय कार्य लगाएं। भगवान श्री राम की भक्ति रामलीला मंच के लिए प्रस्थान किये।।