दुद्धी के रोहित सोनकर ने गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर रोशन किया क्षेत्र का नाम



दुद्धी। गौराबादशाहपुर जौनपुर में 5 अक्टूबर को जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश का प्रांतीय खेल कूद समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें सोंनभद्र से दुद्धी एवमं विंढमगंज के सरस्वती शिशु  विद्या मंदिर विद्यालय के 14 विद्यार्थी शारीरिक कोच के साथ सम्मिलित हुए थे।जहाँ महावीर सरस्वती विद्या मंदिर दुद्धी का छात्र रोहित सोनकर पुत्र संजय सोनकर ने गोला फेंक इवेंट में प्रथम स्थान ,प्रियंका कुमारी ने 400 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान एवमं विंढमगंज की छात्रा दिव्या और साक्षी ने बैडमिंटन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर दुद्धी व विंढमगंज को गौरवान्वित किया है।प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ने बताया कि विद्या भारती द्वारा संचालित ' पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र ' के विद्यालयों की प्रतियोगिता झांसी में 11 से 13 अक्टूबर तक आयोजित है जिसमें काशी प्रान्त का प्रतिनिधित्व सोंनभद्र  से दुद्धी के छात्र रोहित सोनकर करेंगे।विद्यार्थियों के साथ विंढमगंज सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ,आचार्य भगवान दास , आचार्या मानमती देवी भी जौनपुर के गौराबादशाहपुर गए थे।