गोविंन्दपुर/से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट
आज म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र में स्थित सामाजिक संस्था बनवासी सेवा आश्रम के साथ साथ इसके द्वारा संचालित विद्यालयों और केंद्रों पर पर्यावरणविद स्वामी ज्ञान स्वरुप सानन्द की पहली पूर्ण तिथि को लेकर सभा का आयोजन किया गया।इस सभा में स्वामी ज्ञान स्वरुप सानन्द द्वारा समाज के हिट में किये गए कार्यो,पर्यावरण और गंगा जी को बचाने को लेकर किये गए प्रयास को लेकर चर्चा की गयी।सभा में विमल सिंह,डॉ विभा प्रेम,सर्वजीत सिंह व अन्य लोगो ने उनके अश्रम में रहने और उनके जीवन को लेकर की कैसे उन्होंने अपने जीवन को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए समर्पित कर दिया अन्य बातों पर प्रकाश डाला।तत्पश्चात दो मिनेट का मौन रखकर सभा का समापन किया गया।