रिलायंस के खिलाफ विस्थापितों के धरने का नौवां दिन प्रशासन ने लिया संज्ञान बातचीत जारी



सिंगरौली।म प्र*
विस्थापित अपनी मांगों पर अड़े हुए है ।
आंदोलन उप धरने को संबोधित करते हुए कामरेड संजय नामदेव ने कहा की विस्थापितों की जायज मांगे हैं जिला प्रशासन त्वरित कार्यवाही करते हुए वार्ता करें तथा समस्याओं का समाधान करें अन्यथा यह आंदोलन विस्थापितों से चलकर सिंगरौली के लिए जन आंदोलन बनने जाएगा और फिर एक-एक कर सभी कंपनियों के खिलाफ वहां के विस्थापित लड़ाई के मैदान में होंगी ।
समय रहते बातचीत ना होने पर सीधी कार्रवाई की जाएगी