निवाडी//उबौरा।शारदीय नवरात्र के समय नो दिन मां दुर्गा हवन पूजन करने के बाद दसवे दिन मंगलवार को दशहरा पर्व की सुबह हवन पूजन के बाद माता रानी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया मां की प्रतिमाओं का विसर्जन नदी व सरोवर में करना अत्यंत शुभ माना जाता है नगर में आज मां की मूर्तियां की भव्य शोभायात्रा बैंड बाजा व ढोल नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालुओं नृत्य करते व मां अंबे के जयकारों के साथ मां की विदाई की मां का आशीर्वाद लेते हुए आज दशहरा पर्व का त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया
मां दुर्गा की प्रतिमाओं को पूरे गांव का भ्रमण कर उबौरा स्टैंड पर लाया गया जहां से सभी दुर्गा मां की प्रतिमा को गढ़कुंडार तालाब ले जाकर गढ़कुंडार तालाब में विसर्जन किया गया जहां थाना सेंदरी पुलिस चौकी तरीचर कला पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही