ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत इलाके में पसरा सन्नाटा



 अंतर्गत बैगा बस्ती में देर रात मालगाड़ी की चपेटसिंगरौली जिले के विंध्यनगर थाना के जयंत चौकी क्षेत्र में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई हैं। बताया जाता है कि युवक का शरीर दो भागों में अलग-अलग हो गया है। सुचना मिलते ही जयंत चौकी पुलिस मौके पर पहुँच कर मर्ग कायम किया। मृतक युवक की पहचान संदीप भुईया,उम्र-20 वर्ष पिता-कुलदीप भुईया,निवासी-बैगा बस्ती जयंत के रूप में की गयी है। सूचना मिलते ही युवक के परिजन और आसपास के गांव वाले भारी संख्या में रेलवे पटरी पर एकत्रित हो गए वहां मौजूद एक युवक के अनुसार ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरीके से ट्रेन से कट गया है जिसकी सूचना नजदीकी थाने में और परिजनों को दे दी गई है सूचना पर सभी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं