दुद्धी - कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव में गेट नं 60 के समीप शब्बीर खान 25 पुत्र काशिम खान निवासी हरपुरा बाइक से हरपुरा से दुद्धी आ रहा था कि खजुरी के गेट नं 60 के पास लगभग साढ़े 12 बजे चक्कर आ गया और वह अनियंत्रित होकर बाइक समेत बाइक सवार युवक गिर पड़ा और बेहोश हो गया ।बेहोशी की हालत में घर के पास के ही एक व्यक्ति ने जब देखा तो युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना पर घटनास्थल पहुँचे परिजनो ने युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया । जहाँ इलाज चल रहा है। बता दे की युवक को सिर और हाथ मे गंभीर चोटें आई है।
खजूरी में अनियंत्रित बाइक पलटी सवार घायल
दुद्धी - कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव में गेट नं 60 के समीप शब्बीर खान 25 पुत्र काशिम खान निवासी हरपुरा बाइक से हरपुरा से दुद्धी आ रहा था कि खजुरी के गेट नं 60 के पास लगभग साढ़े 12 बजे चक्कर आ गया और वह अनियंत्रित होकर बाइक समेत बाइक सवार युवक गिर पड़ा और बेहोश हो गया ।बेहोशी की हालत में घर के पास के ही एक व्यक्ति ने जब देखा तो युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना पर घटनास्थल पहुँचे परिजनो ने युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया । जहाँ इलाज चल रहा है। बता दे की युवक को सिर और हाथ मे गंभीर चोटें आई है।