रिपोर्ट-: उपेंद्र कुमार तिवारी ब्युरो सोनभद्र।*
सोनभद्र। इंडिया न्यूज़ हिंदी में विकास खंड बभनी के ग्राम पंचायत इकदिरी में जिलाधिकारी के आने की सूचना पाते ही बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा आनन-फानन में एक पोल और ट्रांसफार्मर लगवा दिया गया जिसमें कंक्रिटिंग भी नहीं की गई है केवल मिट्टी और पत्थर डलवाकर खानापूर्ति कर दी गई जब इस संबंध में एन सी सी के जेई संजय सिंह से बात किया गया तो उनका कहना था कि मेरे द्वारा ये कार्य नहीं कराया गया था मेरे द्वारा सौभाग्य योजना के तहत कराए गए कार्यों में इस तरह की लापरवाही नहीं पाई गई है जब इस संबंध में बिजली विभाग के अपर अभियंता बिहारीलाल से संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि एक पोल लगवाया गया था जो एन सी सी के जेई संजय सिंह के मौजूदगी में लगवाया गया था और छीपिया में एक ट्रांसफार्मर लगवाया गया था वो कार्य भी उनकी मौजूदगी में कराया गया था यदि लापरवाही से काम कराना ही था तो इतनी बड़ी जिम्मेदारी लेनी ही नहीं चाहिए प्रश्न यहां उठता है कि जिलाधिकारी के आने के बाद दोनों की मिलीभगत से खानापूर्ति तो कर दिया गया लेकिन जिम्मेदारी किसकी होनी चाहिए।