संतकबीरनगर रामा नन्द तिवारी*
राष्ट्रीय एकता दिवस पर गुरुवार को ख़लीलाबाद रन फार युनटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विधायक सांसद और भाजपा के कार्यकर्ताओ ने गोला बाजार से मुखलिशपुर तिराहे तक पैदल यात्रा कर एकता का संदेश दिया । एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत कई कार्यक्रम हुए। सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि एकता की अलख जगाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रतिवर्ष रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ का आयोजन किया गया है जिसके माध्यम से नागरिकों को एकता व भाईचारे का संदेश दिया जाता है। सांसद इंजीनयर प्रवीण निषाद ने कहा कि लोह पुरुष के रूप जाने जाने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल देश को एक अहम योगदान दिए उन्होंने हमेशा देश की एकता और अखंडता की तरफ अग्रसर किया किया । इस मौके भाजपा जिलाध्यक्ष सेत भान राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा,नवयुवा नेता बीजेपी राघवेंद्र तिवारी,सुनीता अग्रहरि,पूर्व जिला अध्यक्ष रामललित चौधरी,भाजपा नेता राकेश मिश्रा,किरण प्रजापति सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे