महीनों से गायब नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद








चितरंगी थाना अंतर्गत ग्राम बरहट निवासी नरेश कोल थाना आकर बताया कि उसकी लड़की ज्ञानवती कॉल उम्र 16 वर्ष अपने घर से बिना बताएं कहीं चली गई है,जिसके बाद फरियादी की सूचना पर थाना चितरंगी मे तत्काल अपराध क्रमांक 114/19 धारा 363 भा.द.वि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अपहृत युवती की पतासाजी की कार्रवाई शुरू की गई,इस संबंध में पुलिसअधीक्षक सिंगरौली अभिजीत रंजन के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिण्डे एवं एसडीओपी चितरंगी शिवनंदन कुमरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चितरंगी द्वारा टीम गठित कर पतासाजी की कार्रवाई प्रारंभ की गई जो लड़की के बनारस उत्तर प्रदेश मे होने की खबर मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम को तत्काल रवाना कर अपहृत लड़की को बनारस से जाकर बरामद कर लिया गया।जिसके वापसी पूछताछ उपरांत उनके परिजनों को सौंप दिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रामायण प्रसाद रावत प्रशिक्षु उप निरीक्षक पुष्पेंद्र धुर्वे प्रधान आरक्षक विशेश्वर साकेत आरक्षक अनूप यादव महिला आरक्षक देवकुवर रावत की अहम भूमिका सराहनीय रही।