ब्लड बैंक एंड कंपोनेंट्स सेंटर का हुआ उद्घाटन





सोनभद्र।शुभारम्भ 2 अक्टूबर 2019, बुधवार, सायं 5 बजे बाबा विश्वनाथ एंव मां अन्नपूर्णा की असीम अनुकम्पा से नव-निर्मित प्रतिष्ठान (मदर निर्मला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित) मैक्सवेल ब्लड बैंक एण्ड कम्पोनेन्ट सेन्टर डाफी बाईपास, टोल टेक्स के पास (एन0एच0-2) वाराणसी का हुआ शुभारम्भ।
दिनांक 2 अक्टूबर 2019, बुधवार, सायं 5 बजे मुख्य अतिथि डॉ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय कौशल विकास एंव उधमिता मंत्री, भारत सरकार कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र नारायण सिंह (विधायक रोहनिया) डॉ0 एस0के0 सिंह (सीएमओ, आई/सी ब्लड बैंक, आईएमएस, बीएचयू) के कर-कमलों द्वारा भब्य उदघाटन हुआ। कार्यक्रम में स्वागताकांक्षी डॉ0 के0एन0 पाण्डेय डॉयरेक्टर मैक्सवेल सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रा.लि. डाफी बाईपास, टोल टेक्स के पास (एन0एच0-2) वाराणसी, दर्शनाभिलाषी डॉ0 डॉ0 विवेक श्रीवास्तव चिकित्सा अधीक्षक,  विनीत डॉ0 सिद्धार्थ राज सिंह एम0ओ0आई/सी0 मैक्सवेल ब्लड बैंक एण्ड कम्पोनेंट सेन्टर। जनपद-सोनभद्र से आये पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय, सोनभद्र बार एशोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष रमेश राम पाठक, केंद्रीय ब्राम्हण महासभा के जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, सोनभद्र बार एसोसिएशन के महामंत्री विनोद शुक्ल, अजीत कुमार शुक्ल।
इस मौके पर श्री राम द्विवेदी, डॉ0 विवेक दुबे, पंकज जायसवाल, जितेन्द्र अग्रहरी, आलोक पति तिवारी, किशन पाण्डेय, प्रभाकर चौधरी, रचना तिवारी, सुभाष दुबे आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।