सूरजपुर। छत्तीसगढ़।
जिले के दूर अंचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के महूली में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन प्राणी दिवस मनाया गया वही महूली कार्यालय गुरु घासीदास नेशनल पार्क रेज महुली के कर्मचारी द्वारा रैली निकालकर एवं हाई स्कूल महुली में बच्चों द्वारा चित्रकला एवं वन्य प्राणी पर कविता निबंध एवं चित्रकला रंगोली पेंटिंग प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण किया जाएगा
2अक्टुबर से 8अक्टुबर तक वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया गया है। इस दौरान महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं के कार्यक्रम प्रायोजित किया गया है। जिसमें छात्र छात्रायें भाग ले रहें हैं।
2अक्टुबर चित्रकला पेंटिंग प्रतियोगिता 3अक्टुबर निबंध प्रतियोगिता 4अक्टुबर वाद-विवाद प्रतियोगिता 5 अक्टूबर क्वीज प्रतियोगिता 7अक्टुबर वन्यप्राणीयों पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता (केवल छात्राओं के लिए) 8अक्टुबर स्वयं के द्वारा खींची गई वन्य प्राणी की फोटो प्रदर्शनी एवं 9 अक्टूबर को समापन एंव पुरस्कार वितरण है।