संबंधों की बैठक में श्रमिकों को कानूनी अधिकार दिलाने का डीएम ने दिया आश्वासन


सोनभद्र बेहतर औद्योगिक वातावरण व उत्पादन के लिए आवश्यक है कि सभी श्रमिकों विशेषकर संविदा श्रमिकों को प्रबंधन में हिस्सेदारी मिले और हर उद्योग में त्रिपक्षीय श्रमिक समस्या निवारण समिति का गठन कर मजदूरों के कानूनी अधिकारों व सम्मानजनक जीवन को सुनिश्चित किया जाए। यह मांग आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता और अपर श्रमायुक्त मिर्जापुर-सोनभद्र के संयोजकत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर हुई श्रम बंधु की बैठक में जिले के श्रम बंधु दिनकर कपूर ने उठाई। उन्होंने ने डीएम के संज्ञान में विगत वर्ष रेनूसागर में हुई घटना की समयबद्ध न्यायिक जांच कराने के जिला प्रषासन के लिखित निर्णय को लाते हुए इसके अनुपालन का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इस जांच के बाद निर्दोष श्रमिकों पर लादे मुकदमें वापस लिए जाए और उन्हें काम पर बहाल किया जाए। 
    श्रम बंधु दिनकर कपूर ने बैठक में अनपरा में काम कराकर मजदूरों की मजदूरी न देने को संविधान के मौलिक अधिकारों का हनन बताया और कहा कि यह बंधुआ मजदूरी है जिसे समाप्त कर अविलम्ब बकाया मजदूरी का भुगतान किया जाए। अनपरा व ओबरा के न्यूनतम वेतन न देने वाले संविदाकारों की सूची सौंपते हुए उन्होंने न्यूनतम मजदूरी भुगतान का आग्रह किया। बैठक में ठेका मजदूरों को हाजरी कार्ड, रोजगार कार्ड, वेतन पर्ची, सुरक्षा उपकरण, बोनस, गेच्युटी जैसे अधिकार न देने और ईपीएफ में किए जा रहे घोटाले व ईएसआई का लाभ मजदूरों को न मिलने की शिकायत भी की गई। जिस पर डीएम ने अपर श्रमायुक्त को जांच कर कडी कार्यवाही करने के लिए कहा गया। खनन व क्रशर में काम करने वाले श्रमिकों को निर्माण श्रमिक कल्याणकारी बोर्ड में पंजीकृत कर उसे इसके हितलाभ देने की मांग श्रम बंधु दिनकर कपूर द्वारा की गयी। जिस पर डीएम ने कहा कि जो क्रषर मालिक व खनन कर्ता इसे लागू नहीं करेंगे उनके ऊपर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अनपरा व ओबरा तापीय परियोजना में हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी मजदूरों को सुरक्षा उपकरण न देने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए दिनकर ने कहा कि इस सम्बंध में प्रबंधन द्वारा की जा रही लापरवाही आपराधिक है। जिसे मजदूरों की जीवन रक्षा के लिए रोका जाना बेहद जरूरी है। डीएम ने इस सम्बंध में आयुक्त कारखाना को पत्र लिखकर जांच कराने का आश्वासन दिया। बैठक में ठेका मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष तेजधारी गुप्ता व एटक नेता अजय सिंह, सीटू के जिलाध्यक्ष अवधराज सिंह, लालचंद समेत तमाम श्रमिक नेता व प्रबंधन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।