हिंदी समाचार दिल्ली
नई दिल्ली विश्व ब्रम्हण महापरिषद नई दिल्ली इकाई की तरफ से स्व कमलेश तिवारी जी, को आज दिल्ली में भावपूर्ण श्राध्दांजलि अर्पित की गयी।इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि कमलेश तिवारी जी, भारत के बडे संगठन हिंदू महासभा के पूर्व कद्दावर नेता थे औरहिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।वे किसी परिचय के मोहताज नहीं थे।तिवारी,जी पुरी जिंदगी हिंदू, हिंदुस्तना की अवाज को उठाये। अब तिवारी,जी ईस दुनियाँ में नहीं रहै ईस दुःख की घडी में विश्व ब्रम्हण महा परिषद दिल्ली उनके परिजनों के साथ खड़ा है और कहा कि भगवान उनकी अतमा को शांति प्रदान करे।ईस दुःख को सहन करने के लिए भगवान उनके परिवार को सहन शक्ति प्रदान करे व योगी सरकार से आग्रह है की हत्यारों को फासी की सजा दिलाये।आतंकी संगठ के लोग तिवारी,जी को उनके अॉफीस लखनऊ में गोली मार कर हत्या कर दिया जिसकी ब्रम्हण महा परिषद कड़े शब्दों में निंदा करता है।