नोएडा समाचार जिलाधिकारी के निर्देश पर पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारी कर रहे हैं विशेष प्रयास

नोएडा समाचार
 गौतम बुध नगर सरकार की विभिन्न योजनाओं का पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से डीएम ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशन में विभागीय अधिकारी कर रहे हैं विशेष प्रयास डीएम के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी दादरी नेहा सिंह के द्वारा आज ग्राम ऊंचा अमीपुर में पहुंचकर किया गया स्थल निरीक्षण विभिन्न योजनाओं की जानकारी की गई प्राप्त जनपद गौतम बुद्ध नगर में सरकार के द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न सोशल सेक्टर की योजनाओं का पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस क्रम में खंड विकास अधिकारी दादरी नेहा सिंह के द्वारा कल दिनांक 18/10/2019 को ग्राम पंचायत ऊँचा अमीरपुर विकास खंड दादरी में भ्रमण कर ग्राम प्रधान , स्वयं सहायता समूह के सदस्य , आंगनवाड़ी कार्यकत्री , पेंशन लाभार्थियों से वार्ता कर विभिन्न योजनाओ का फीडबैक  प्राप्त की गई। खंड विकास अधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान पाया कि सभी ग्राम वासियों को सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ विभागीय अधिकारियों के माध्यम से पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।