जमीनी विवाद में दिनदहाड़े महिला की हत्या ग्रामीणों में आक्रोश






पवन कुमार द्विवेदी       गोंडा जनपद के खरगूपुर थानांतर्गत ग्राम पंचायत संझवल मे जमीनी विवाद को एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई जिससे ग्रामीणो मे भारी आक्रोश व्याप्त है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार राम लगन निवासी संझवल की दो पत्नियां है एक से एक संतान व दूसरे से चार संताने  दोनो से लडकिया है ।राम लगन की मृत्यु के बाद दोनो पत्नियो को बराबर -बराबर हिस्सा मिला था ।जिस पर एक पक्ष सुन्दरा देवी व उनकी लड़कियो व दामाद के द्वारा पूरी जमीन पर कब्जा चाहते है ।अपने हिस्से की जमीन पर दूसरे पक्ष की दुलारा देवी खेत जोतवाने गयी थी उसी को लेकर जानकी प्रसाद व उनके लोगो के द्वारा मारपीट कर दुलारा देवी की हत्या कर दी ।जानकारी मिलने पर खरगूपुर थाने की पुलिस व सदर तहसील के सीओ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया समाचार लिखे जाने तक पुलिस बल तैनात है ।क्षेत्र मे दहशत का माहौल है ।जमीनी विवाद ने दो घरो की जिन्दगी को खत्म कर दिया अब देखना होगा कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है ।